Monday, 16 April 2018

या तो दामन न कभी मुझसे छुड़ाया होता
या कोई और ही अपना सा दिखाया होता

हमसफ़र जो भी मिले वो थे बिछड़ने वाले
साथ कोई तो मेरे अपना-पराया  होता

तूने मिट्टी के खिलौने से मुझे बहलाया
जब बनाना ही था इंसान बनाया होता

सिलसिला कोई तो निस्बत का बनाए रखते
इश्क तो कर न सके , दिल ही दुखाया होता

या तो बख्शा ही न होता मुझे जीने का शऊर
या मुझे खौफ अजल का न दिखाया होता

No comments:

Post a Comment