ऐसा नहीं किया
कभी वैसा नहीं किया
हमने जहाँ के
वास्ते क्या क्या नहीं किया
वो चीख़ता रहा था कि क़ातिल है कोई और
लेकिन किसी ने
उसपे भरोसा नहीं किया
बस इक हुनर में सारे जहाँ से पिछड़ गए
सब कुछ किया है हमने, तमाशा नहीं किया
बस इक हुनर में सारे जहाँ से पिछड़ गए
सब कुछ किया है हमने, तमाशा नहीं किया
बेशक़ हमें मिली है इसी जुर्म की सज़ा
ज़िद्दी थे हम कि दिल ने जो चाहा नहीं किया
बुझ बुझ के भी चराग़ सहर तक न बुझ सका
जैसा हवा ने चाहा था, वैसा नहीं किया
जैसा हवा ने चाहा था, वैसा नहीं किया
हैरां नहीं हूँ भूल गए दोस्त यार अगर
मैंने किसी के सामने सज्दा नहीं किया
तुमसे बहुत उमीद थी जानाँ हमें मगर
दिल से हमारे खेल के अच्छा नहीं किया
No comments:
Post a Comment