दाग़ चेहरे पे दिखने लगे हैं
आईने बात करने लगे है
वो तो कहते ही थे हमको काफ़िर
आप भी ऐसा कहने लगे हैं
हो गए हैं ख़फा आप जब से
हम भी गुमसुम से रहने लगे हैं
ज़ात, मज़हब, अमीरी, ग़रीबी
कैसी बातों पे लड़ने लगे हैं
धूप सर पे चढ़ी जा रही है
साए रस्ता बदलने लगे हैं
सीख लेंगे किसी रोज़ हम भी
ठोकरें खा के गिरने लगे हैं
चाँद, तारे, ये आँचल, वो जुगनू
शायरी हम भी करने लगे हैं
आईने बात करने लगे है
वो तो कहते ही थे हमको काफ़िर
आप भी ऐसा कहने लगे हैं
हो गए हैं ख़फा आप जब से
हम भी गुमसुम से रहने लगे हैं
ज़ात, मज़हब, अमीरी, ग़रीबी
कैसी बातों पे लड़ने लगे हैं
धूप सर पे चढ़ी जा रही है
साए रस्ता बदलने लगे हैं
सीख लेंगे किसी रोज़ हम भी
ठोकरें खा के गिरने लगे हैं
चाँद, तारे, ये आँचल, वो जुगनू
शायरी हम भी करने लगे हैं
No comments:
Post a Comment